बख्तियारपुर-एक सं / पेज 7
नशामुक्त युवा से ही सबल राष्ट्र का निर्माण/ फोटोबख्तियारपुर. नशा नाश का कारण बनता है. नशामुक्त युवा ही किसी राष्ट्र को सबल बना सकते हैं. युवा पीढ़ी को तंबाकू, गुटका, सिगरेट व अन्य मादक पदार्थों से बचना चाहिए. नशा उन्मूलन में समाज की महिलाएं अहम योगदान दे सकती हैं. उक्त बातें सांसद आदर्श ग्राम परियोजना […]
नशामुक्त युवा से ही सबल राष्ट्र का निर्माण/ फोटोबख्तियारपुर. नशा नाश का कारण बनता है. नशामुक्त युवा ही किसी राष्ट्र को सबल बना सकते हैं. युवा पीढ़ी को तंबाकू, गुटका, सिगरेट व अन्य मादक पदार्थों से बचना चाहिए. नशा उन्मूलन में समाज की महिलाएं अहम योगदान दे सकती हैं. उक्त बातें सांसद आदर्श ग्राम परियोजना के तहत गोद लिए गांव विधिपुर नरौली पंचायत के गांव विधिपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहीं. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद सिन्हा ने इस क्षेत्र के विकास के लिए किये गये अपने कार्य गंगा पर पीपा पुल का निर्माण व खुसरूपुर नगरनौसा पथ का उल्लेख किया. साथ ही उन्होंने नरौली में बैंक की शाखा खुलवाने , विधिपुर में स्टेडियम निर्माण व जगदंबा स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने का आश्वासन भी दिया. अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ विनोद यादव ने की. संचालन सदन शर्मा ने किया. सभा को अमलेश चौहान, अरुण कुमार गुप्ता, वशिष्ठ नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया.