पालीगंज सं / पेज 7/ लीड

फ्लैग/ धान क्रय बंद होने पर फूटा गुस्सा/ फोटोहेडिंग/ किसानों ने जाम की सड़कप्रतिनिधि, पालीगंज धान की खरीद पैक्स अध्यक्षों व क्रय केंद्रों पर नहीं किये जाने से गुस्साये किसानों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के आगे पटना-औरंगबाद पथ को दोपहर 12 बजे से जाम कर दिया और एसडीओ व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

फ्लैग/ धान क्रय बंद होने पर फूटा गुस्सा/ फोटोहेडिंग/ किसानों ने जाम की सड़कप्रतिनिधि, पालीगंज धान की खरीद पैक्स अध्यक्षों व क्रय केंद्रों पर नहीं किये जाने से गुस्साये किसानों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के आगे पटना-औरंगबाद पथ को दोपहर 12 बजे से जाम कर दिया और एसडीओ व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इसके चलते इस पथ पर वाहनोंं की आवाजाही ठप रही. बाद में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व सीओ श्रवण कुमार ने किसानों से दो दिनों में धान खरीद को सुचारु ढंग से शुरू कराने का आश्वासन देकर दो बजे जाम छुड़ाया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पार्षद सब्जा शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसएफसी किसानों का धान नहीं खरीद कर बिचौलियों व दलालों से धान खरीद रही है. इससे किसानों के सामने ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है कि आखिर वह धान कहां बेचें. उन्होंने आगे कहा कि क्रय केंद्रों से धान की ट्रांसपोर्टिंग नहीं हो रही है, जिससे किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. यह सब साजिश के तहत हो रहा है. इसकी जांच सरकार से कराने की मांग की . इस बाबत एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि धान का क्रय हो रहा है. कुछ लोग माहौल खराब करने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version