बच्चों को मिली एलबेंडाजोल की गोली
संवाददाता,पटना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एक साथ एलबेंडाजोल (वर्म की दवा) की दवा दी गयी. राज्य स्वास्थ्य समिति, डब्ल्यूएचओ, शिक्षा विभाग व द वर्म द वर्ल्ड इनिसियेटिव के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शास्त्रीनगर में राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया. इसमें छह से उन्नीस वर्ष […]
संवाददाता,पटना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एक साथ एलबेंडाजोल (वर्म की दवा) की दवा दी गयी. राज्य स्वास्थ्य समिति, डब्ल्यूएचओ, शिक्षा विभाग व द वर्म द वर्ल्ड इनिसियेटिव के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शास्त्रीनगर में राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया. इसमें छह से उन्नीस वर्ष के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी गयी .राज्य स्वास्थ्य समिति के सचिव आनंद किशोर ने बच्चों को कीड़े की दवा देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. गैरसरकारी संस्था द वर्म द वर्ल्ड इनिसियेटिव की निदेशक प्रिया झा ने बताया कि बच्चों को आंत के कीड़े से मुक्त कराना है. इसके जरिये बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में बताया जा रहा है. संस्था ने नाटक के जरिये कृमि से बचाव की जानकारी दी. सचिव ने बताया कि इसके लिए स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति ने स्कूलों में एलबेंडाजोल की दवाएं उपलब्ध करायी हैं. मॉनीटरिंग सिविल सर्जन कर रहे हैं. मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक एस चिरीबोलू, आइटीएस निदेशक संजय कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एस के सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.