शहर में होगा चार दिवसीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

लाइफ रिपोर्टर@पटनाबिहार में फिल्मों का बहुत योगदान रहा है. बिहार में फिल्म देखने के दर्शक भी काफी हैं. साथ ही किसी फिल्म को हिट करने में बिहार का पूरा सहयोग रहता है. फिल्में भी कई तरह की होती हैं. इसलिए फिल्मोत्सव के माध्यम से लोग हर तरह की फिल्मों को समझते हैं. फिल्म की भाषा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाबिहार में फिल्मों का बहुत योगदान रहा है. बिहार में फिल्म देखने के दर्शक भी काफी हैं. साथ ही किसी फिल्म को हिट करने में बिहार का पूरा सहयोग रहता है. फिल्में भी कई तरह की होती हैं. इसलिए फिल्मोत्सव के माध्यम से लोग हर तरह की फिल्मों को समझते हैं. फिल्म की भाषा, उसकी कहानी और फिल्म बनाने के मकसद को भी समझ पाते हैं. फिल्म और फिल्मोत्सव से जुड़ी ये सारी बातें रोटी रेस्टोरेंट में बतायी गयी. यहां यात्रा प्रभा सिने और संकल्प मीडिया द्वारा पटना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस मौके पर संयोजक विजय कुमार, क्रियेटीव डायरेक्टर रवि राज पटेल, सलाहकार कुमार प्रभंजन और डॉ जितेंद्र मौजूद थे. इन्होंने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से लोग दुनियाभर की फिल्मों, फिल्मकारों और विषयों के बारे में जानकारी लेते हैं. 16 से 19 अप्रैल तक चलेगा फेस्टिवल यहां चार दिवसीय इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है, जो 16 से 19 अप्रैल तक रखा गया है, इसमें सभी भाषाओं में कुल 21 फिल्में दिखायी जायेगी, जिसका चयन फिल्म समीक्षकों द्वारा किया गया है. पटना में इस फिल्म फेस्टिवल का संदेश वाक्य गंगा, गांधी और बलिदानी है. इसलिए फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह पटना कॉलेज में आयोजित किया जायेगा, जो गंगा घाट के पास है. इसमें श्रीलंका, नेपाल, बांगलादेश, इंडोनेशया, मलेशिया, चीन, जापान और बिहार की फिल्में भी दिखायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version