331 राज्यकर्मियों को मिला गर्दनीबाग में सरकारी आवास

पटना के गर्दनीबाग, शास्त्रीनगर और आर ब्लॉक में राजपत्रित अधिकारियों और गैरराजपत्रित कर्मचारियों काे सरकारी क्वार्टर का आवंटन भवन निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 1:37 AM

संवाददाता, पटना पटना के गर्दनीबाग, शास्त्रीनगर और आर ब्लॉक में राजपत्रित अधिकारियों और गैरराजपत्रित कर्मचारियों काे सरकारी क्वार्टर का आवंटन भवन निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है. फिलहाल तीन राजपत्रित अधिकारियों सहित 303 गैर राजपत्रित अधिकारी और परिचारी संवर्ग के 28 कर्मचारियों को आवास आवंटित किये गये हैं. खास बात यह है कि आवासों के मासिक मानक किराया से अधिक इसका मासिक मेंटेनेंस चार्ज है. गर्दनीबाग में अधिकारियों व चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों 752-752 आवास सहित तृतीय श्रेणी के कर्मियों के लिए 432 आवास बनाने की योजना का काम अंतिम चरण में है. विभाग द्वारा तय पात्रता के अनुसार गर्दनीबाग में बने आवास का आवंटन किया जायेगा. इसके तहत ही गर्दनीबाग आॅफिसर इन्क्लेव इ-टाइप आवास आयोग, बोर्ड अध्यक्ष, अन्य समकक्ष एवं अखिल भारतीय सेवा के पदाधिकारियों को किया जायेगा. गर्दनीबाग ऑफिसर इन्क्लेव डी और सी टाइप आवास पे लेवल- 9 सहित उच्चतर स्तर के राज्यस्तरीय सीधी नियुक्ति वाले गजेटेड अफसरों को ही आवंटित हो सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version