मैंने पूरे मन से राज्‍य की जिम्‍मेवारी ली है, सुशासन प्राथमिकता : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी जो प्राथमिकताएं पहले थी, वही इस बार भी रहेगी. वे पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कोई भी काम नहीं करेंगे. नीतीश ने कहा कि उन्‍होंने जिस उम्‍मीद से बिहार की कमान दूसरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:06 PM

पटना : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी जो प्राथमिकताएं पहले थी, वही इस बार भी रहेगी. वे पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कोई भी काम नहीं करेंगे. नीतीश ने कहा कि उन्‍होंने जिस उम्‍मीद से बिहार की कमान दूसरे के हाथ में सौंपी थी, वह पूरा नहीं हो रहा था. इसलिए दुबारा कमान अपने हाथों में लेनी पड़ी.

उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार को पूरे देश के विकास पर ध्‍यान देना चाहिए. सभी राज्‍यों के विकास के लिए भी केंद्र और राज्‍य को एक साथ मिलकर सोचना चाहिए.खासकर उन राज्‍यों के विकास पर विशेष जोर देने की जरुरत है जो राज्‍य पिछड़े हुए हैं. उन्‍होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा त्‍याग ना किसी को जंचा, ना पचा.

उन्‍होंने कहा कि बिहार को बदलना है और इसकी शुरुआत हो चुकी है. मैंने पूरे मन से राज्‍य के जिम्‍मेवारी ली है. उन्‍होंने कहा कि अपने आप को राज्‍य के लोगों के भरोसे के लायक साबित करने का प्रयास करुंगा. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा.

उन्‍होंने अपने संबोधन से पूर्व अपने सभी सहयोगियों का अभिवादन किया और समर्थन के लिए धन्‍यवाद दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि विकास के लिए जी जान से प्रयास करुंगा. पुराने रोड मैप पर ही विकास का काम होगा. उन्‍होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सुशासन और राज्‍य का विकास है.

Next Article

Exit mobile version