संवाददाता, पटनाजदयू के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं में नीतीश कुमार के सीएम बनने पर जहां जोरदार उत्साह था. वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खेमे के सिपहसालार के सभी मंत्री इस धूमधाम से दूर अपने आशियाने में ही पूरे दिन सिमटे रहे. हालांकि, खुद जीतन राम मांझी अपने प्रमुख रणनीतिकार पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ राज्यपाल भवन शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने गये हुए थे. अन्य सात मंत्री अपने-अपने आवास में आराम फरमाने के साथ-साथ कुछ करीबी मित्रों और आनेवाले लोगों से ही मिलने-जुलने में व्यस्त रहे. इसी खेमे के पूर्व उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने इस समय को फुरसत के पल बताते हुए इसका उपयोग किताब पढ़ने में किया. वे तीसरी बार हिंदी संस्करण वाला कुरान पढ़ रहे हैं. उनके लिए किताबें पढ़ना और लिखना सबसे खास शौक में शुमार है. इसका वे घर पर ही रहकर पूरा फायदा उठा रहे हैं.इनके अलावा पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा की दिनचर्या भी मंत्री के रूप में बहुत ज्यादा व्यस्त नहीं रही. सरकारी ‘मशीनरी’ से दूर होकर उन्होंने अपने और परिवार के लिए समय निकाला. इतमीनान से अपने चाहने वालों से मिले और गुफ्तगू की. कुछ इसी तरह की गतिविधि मांझी खेमे के अन्य मंत्रियों की भी रही. अधिकतर लोगों ने आवास पर ही आराम फरमाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस खेमे के सभी नेताओं की नजर टीवी या अपने अन्य स्रोतों के जरिये राजनीतिक गतिविधि पर भी पूरी तरह से बनी रही.
BREAKING NEWS
मांझी के सिपहसालार, कोई कुरान पढ़ने में व्यस्त, तो कोई आराम फरमाने में
संवाददाता, पटनाजदयू के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं में नीतीश कुमार के सीएम बनने पर जहां जोरदार उत्साह था. वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खेमे के सिपहसालार के सभी मंत्री इस धूमधाम से दूर अपने आशियाने में ही पूरे दिन सिमटे रहे. हालांकि, खुद जीतन राम मांझी अपने प्रमुख रणनीतिकार पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement