बरात में हाथी ने मचाया उत्पात, दो गंभीर रूप से घायल (सीवान पेज वन)

फोटो : 03- क्षतिग्रस्त बोलेरो 04 सदर अस्पताल में इलाजरत घायल 05 सदर अस्पताल में इलाजरत घायल 06 क्षतिग्रस्त मकान बोलेरो व कई घरों को किया क्षतिग्रस्तरविवार की अहले सुबह हुई घटना संवाददाता, असांव (सीवान)शनिवार को फाजिलपुर गांव के राम विलास भगत के घर बड़हरिया के भलुआ गांव से बरात आयी थी. उनक ी पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:04 PM

फोटो : 03- क्षतिग्रस्त बोलेरो 04 सदर अस्पताल में इलाजरत घायल 05 सदर अस्पताल में इलाजरत घायल 06 क्षतिग्रस्त मकान बोलेरो व कई घरों को किया क्षतिग्रस्तरविवार की अहले सुबह हुई घटना संवाददाता, असांव (सीवान)शनिवार को फाजिलपुर गांव के राम विलास भगत के घर बड़हरिया के भलुआ गांव से बरात आयी थी. उनक ी पुत्री सीमा की शादी थी. समारोह संपन्न होने के बाद रविवार की अहले सुबह दूल्हा-दुल्हन समेत बरात की विदाई हो गयी. इस बरात में तीन हाथी भी शामिल थे. सूचना के अनुसार लौटने के क्रम में अर्कपुर शिव मंदिर के समीप सामने से आ रही बाइक को देख एक हाथी अचानक भड़क गया और उसने बाइक समेत सवार को उठा कर फेंक दिया. इसके बाद चिग्घाड़ते हुए एक बोलेरो को क्षतिग्रस्त करने के बाद बगल के निमुल्लाह अंसारी के घर की दीवार को गिरा कर अंदर घुसा और सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं बगल के अन्य तीन-चार घरों को भी नुकसान पहुंचाया. घायल बोलेरो चालक विजय राजभर और कालीचरण यादव दोनों धूमनगर गांव के रहनेवाले हैं, जो अर्कपुर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान वे हाथी के कोप का शिकार होकर अस्पताल में इलाजरत है. उन्होंने बताया कि महावत के कारण ही उनकी जान बच सकी. हाथी के उत्पात से पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया था और सभी अपने घर की ओर भाग रहे थे. सूचना के अनुसार हाथी झरही नदी की ओर चला गया. मामले की सूचना पर असांव थानाध्यक्ष कमलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाथी मालिक से संपर्क कर सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है और साथ ही वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version