गरमीवाली सब्जियों में थोड़ी राहत
— फोटो सब्जी की- आवक बढ़ने पर दाम में आयेगी कम संवाददाता,पटना गरम मौसम की हरी सब्जियों की कीमत में कमी आयी है. पांच दिनों में इन सब्जियों के दाम में गिरावट आयी है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार आवक बढ़ने के बाद दाम में कमी हुई है. पांच दिन पहले बिकनेवाला कद्दू 40 रुपये से […]
— फोटो सब्जी की- आवक बढ़ने पर दाम में आयेगी कम संवाददाता,पटना गरम मौसम की हरी सब्जियों की कीमत में कमी आयी है. पांच दिनों में इन सब्जियों के दाम में गिरावट आयी है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार आवक बढ़ने के बाद दाम में कमी हुई है. पांच दिन पहले बिकनेवाला कद्दू 40 रुपये से घट कर 30 रुपये, भिंडी 80 रुपये से घट कर 50 रुपये, परवल 120 रुपये से घट कर 100 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी तरह सहजन 240 रुपये से घट कर 120 रुपये प्रति किलो हुआ है. आलू-प्याज के दाम स्थिर : हरी सब्जियों के दाम में गिरावट हुई है,लेकिन आलू-प्याज के दाम स्थिर हैं. आलू 100 रुपये में पांच किलो व प्याज 120 रुपये में पांच किलो मिल रहा है. नेनुआ 70 रुपये से घट कर 60 रुपये प्रति किलो, तो करैला 80 रुपये से घट कर 50 रुपये प्रति किलो हुआ है. कोट कद्दू, भिंडी व परवल समेत अन्य सब्जियों की आवक बढ़ी है. इस कारण दाम में गिरावट हुई है.बालेश्वर राय, थोक व्यापारी, अंटा घाटसब्जीपांच दिन पहलेअब कद्दू40 30भिंडी80 50 परवल 120 100सहजन 240 120नेनुआ 70 60 करैला 80 50मटर–35बंदागोभी–20बींस3530आलू100100प्याज120120कटहल6550बैंगन–20नोट : कीमत अंटा घाट की है. कीमत प्रति किलो में.