तनाव में काम कर रहे हैं रेलकर्मी : शिवगोपाल मिश्रा

— ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री ने कहा संवाददाता,पटना रेलवे कर्मचारी तनाव में काम कर रहे हैं. दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण कर्मचारियों की कमी है. रेलवे में 2.5 लाख पद खाली है. इसमें केवल 1.75 लाख संरक्षा से जुड़े पद हैं, लेकिन किसी का ध्यान नहीं है. कर्मचारी ओवर टाइम ड्यूटी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:04 PM

— ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री ने कहा संवाददाता,पटना रेलवे कर्मचारी तनाव में काम कर रहे हैं. दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण कर्मचारियों की कमी है. रेलवे में 2.5 लाख पद खाली है. इसमें केवल 1.75 लाख संरक्षा से जुड़े पद हैं, लेकिन किसी का ध्यान नहीं है. कर्मचारी ओवर टाइम ड्यूटी कर रहे हैं. उक्त बातें ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि कोई भी दुर्घटना होने पर कर्मचारियों को दोषी ठहरा दिया जाता है जबकि ऐसे मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रेलवे में एफडीआइ आयेगा या नहीं. यह पूरी तरह से क्लियर नहीं हो रहा है. सरकार या तो सर्कुलर वापस ले अथवा इस मामले पर सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. रेल बजट के पूर्व फेडरेशन ने अपने विचार से रेलवे को अवगत कराया है. कहा गया है कि एफडीआइ नहीं लाया जाये. रेलवे क्वार्टर की मरम्मत के लिए पहले से 30 प्रतिशत अधिक बजट की मांग की गयी है. साथ ही रेलवे कर्मचारियों के परिवार के लिए चिकित्सा सुविधा, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना के मुद्दे उठाये गये.

Next Article

Exit mobile version