बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती है बारिश
गोपालगंज. जल्दी ही मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. संभव है 24-25 फरवरी से थोड़े-बहुत बादल आने लगे. 26 से दो-तीन मार्च तक बारिश भी संभव है. हवा में बढ़ती नमी भी इसका संकेत दे रही है. मौसम वैज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने 27 फरवरी तक के लिए जिले के बारे में जो पूर्वानुमान जताया है, […]
गोपालगंज. जल्दी ही मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. संभव है 24-25 फरवरी से थोड़े-बहुत बादल आने लगे. 26 से दो-तीन मार्च तक बारिश भी संभव है. हवा में बढ़ती नमी भी इसका संकेत दे रही है. मौसम वैज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने 27 फरवरी तक के लिए जिले के बारे में जो पूर्वानुमान जताया है, आंशिक बादल छाये रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 28-29 और न्यूनतम 15-16 डिग्री सेल्सियस रहेगा.