नेशनल यूथ में भी आर्ट कॉलेज को मिला पुरस्कार
पटनाआर्ट कॉलेज के स्टूडेंट्स लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं. 12 से 16 फरवरी को इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में इंस्टॉलेशन कंपीटीशन में आर्ट कॉलेज के स्टूडेंट्स को सेकेंड प्राइज मिला है. ऑर्ट कॉलेज के मयूर कुमार, शमशेर बासू, हर्ष माधव और शिव शंकर कुमार ने कंपीटीशन में मिले […]
पटनाआर्ट कॉलेज के स्टूडेंट्स लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं. 12 से 16 फरवरी को इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में इंस्टॉलेशन कंपीटीशन में आर्ट कॉलेज के स्टूडेंट्स को सेकेंड प्राइज मिला है. ऑर्ट कॉलेज के मयूर कुमार, शमशेर बासू, हर्ष माधव और शिव शंकर कुमार ने कंपीटीशन में मिले रद्दी समान से ‘एकता’ थीम पर इंस्टॉलेशनल तैयार कर यह प्राइज जीता. मयूर ने बताया कि करीब 10 साल के बाद इस कंपीटीशन में कॉलेज ने भाग लिया और पुरस्कार जीता. टीम भेजने के लिए यूनिवर्सिटी तैयार नहीं थी, लेकिन कॉलेज के पहल से टीम यूथ फेस्टिवल में भाग ली. यहां टीम मैनेजर के रूप में प्रो अविनाश दास भी मौजूद थे.