पटना जंकशन पर लगी आग, अफरातफरी
पटना : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म छह व सात के पूर्वी फुट ओवरब्रिज के पास आग लग गयी. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. करीब रात नौ बजे पूर्वी फुट ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग […]
पटना : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म छह व सात के पूर्वी फुट ओवरब्रिज के पास आग लग गयी. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. करीब रात नौ बजे पूर्वी फुट ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
आग लगते ही प्लेटफॉर्म पांच पर खड़ी पटना-सिकंदराबाद में सवार यात्री घबरा कर ट्रेन से नीचे उतर गये. स्थिति को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ की टीम तुरंत पहुंची. पटना जंकशन की बिजली काट दी गयी. फिर फायर उपकरण की मदद से आग पर काबू पाया गया.
आधा घंटे के बाद बिजली बहाल की गयी और स्थिति सामान्य हुआ. इस कारण प्लेटफॉर्म एक पर दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म चार पर हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म पांच पर पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म छह पर तूफान एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 10 पर खड़ी पलामू एक्सप्रेस नियत समय से आधा घंटा विलंब से खुली.