राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व विधायक सीता राम चमरिया का अंतिम संस्कार
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक सीता राम चमरिया के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीता राम चमरिया जुझारू, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनेता थे. वह दो बार विधानसभा के सदस्य रहे और एक बार […]
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक सीता राम चमरिया के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीता राम चमरिया जुझारू, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनेता थे. वह दो बार विधानसभा के सदस्य रहे और एक बार विधान परिषद् के भी सदस्य थे. वह कटिहार नगर पालिका के अध्यक्ष के पद पर भी रहे. बिहार राज्य बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन के चेयरमैन भी थे. उनकी पहचान एक जुझारू राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में रही थी. वह ऑल इंडिया कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे और राज्य की सेवा की.