योजनाओं की राशि कटौती का विरोध, आज राजभवन मार्च
संवाददाता,पटनाभोजन का अधिकार अभियान ने संसद के बजट सत्र में खाद्य सुरक्षा,मनरेगा,स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित योजनाओं में कटौती की संभावना जतायी है. अभियान के सदस्यों ने कहा कि योजनाओं में राशि की कटौती से देश में भुखमरी,बेरोजगारी व पलायन बढ़ेगा. अभियान के कोर कमेटी सदस्य रूपेश व अरशद अजमल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण […]
संवाददाता,पटनाभोजन का अधिकार अभियान ने संसद के बजट सत्र में खाद्य सुरक्षा,मनरेगा,स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित योजनाओं में कटौती की संभावना जतायी है. अभियान के सदस्यों ने कहा कि योजनाओं में राशि की कटौती से देश में भुखमरी,बेरोजगारी व पलायन बढ़ेगा. अभियान के कोर कमेटी सदस्य रूपेश व अरशद अजमल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण से बड़ी संख्या में छोटे व सीमांत किसान, आदिवासी और अन्य जमीन पर निर्भर लोग भूमिहीन हो जायेंगे. अध्यादेश उनकी जमीन हथियाने की साजिश है. कृषि भूमि अधिग्रहण के कारण देश की खाद्य सुरक्षा और संप्रभुता संकट में आयेगी. इस परिस्थिति में रोटी, कपड़ा और मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार, स्वच्छता, रहन सहन और वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अभियान द्वारा 24 फरवरी को राजभवन मार्च किया जायेगा. मौके पर डॉ शकील, मुख्तारूल हक, चंद्रभूषण व ऋत्विज कुमार भी मौजूद रहे.