भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ धरना
संवाददाता,पटना : अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सोमवार को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कारगिल चौक पर धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व कर रहे महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश किसान व कृषि विरोधी है. यह सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को […]
संवाददाता,पटना : अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सोमवार को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कारगिल चौक पर धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व कर रहे महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश किसान व कृषि विरोधी है. यह सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को मदद करने वाला साबित होगा. सरकार किसानों से बिना सहमति के कृषक भूमि को अधिग्रहण नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी से 15 मार्च तक गांव-गांव जा कर किसानों से हस्ताक्षर कराया जायेगा और हस्ताक्षर लोकसभा अध्यक्ष व राष्ट्रपति को दिया जायेगा. मौके पर राजेंद्र पटेल,रामाधार सिंह,नारायण चौधरी, उमेश सिंह, शंभु मेहता व मनोहर लाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.