16 हजार के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार
– एग्जिबिशन रोड के यूको बैंक की शाखा में कैशियर ने आरोपित को पकड़ासंवाददाता, पटनाएग्जिबिशन रोड की यूको बैंक शाखा में पैसा जमा करने गये एक खाताधारक को 16 हजार के नकली नोट के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से एक हजार के 16 नोट नकली मिले हैं. इस दौरान बैंक के कैशियर ने […]
– एग्जिबिशन रोड के यूको बैंक की शाखा में कैशियर ने आरोपित को पकड़ासंवाददाता, पटनाएग्जिबिशन रोड की यूको बैंक शाखा में पैसा जमा करने गये एक खाताधारक को 16 हजार के नकली नोट के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से एक हजार के 16 नोट नकली मिले हैं. इस दौरान बैंक के कैशियर ने नकली नोट की पहचान की और गांधी मैदान पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपित की पहचान समीर कर्मकार के रूप में हुई है. वह पश्चिम बंगाल के हुगली का रहनेवाला है. वह अपने खाते में पैसा जमा करने पहुंचा था. उसके पास 26 हजार रुपये थे. उसने जब पैसा कैशियर को जमा करने के लिए दिया, तो उनमें से 16 नोट नकली निकले. गांधी मैदान पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस मामले मंे एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि कुछ दिन पहले गर्दनीबाग इलाके में भी नकली नोट मिले थे. दोनों मामलों का अनुसंधान किया जा रहा है.