श्रम विरोधी नीति के खिलाफ 26 को सत्याग्रह
पटना. केंद्रीय श्रमिक संगठन समन्वय समिति की बैठक सोमवार को हुई. बैठक के बाद राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि श्रम सुधार के नाम पर देश के संगठित व असंगठित क्षेत्र के 51 करोड़ मजदूरों की हकमारी की साजिश की जा रही है. बैंक, रेल, बीमा, रक्षा, पोस्टल […]
पटना. केंद्रीय श्रमिक संगठन समन्वय समिति की बैठक सोमवार को हुई. बैठक के बाद राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि श्रम सुधार के नाम पर देश के संगठित व असंगठित क्षेत्र के 51 करोड़ मजदूरों की हकमारी की साजिश की जा रही है. बैंक, रेल, बीमा, रक्षा, पोस्टल व कोल आदि क्षेत्रों में विदेशी पूंजी की हिस्सेदारी बढ़ायी जा रही है, जिससे देश के लिए एक गंभीर संकट उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में ठेका प्रथा, निजीकरण और आउटसोर्स करने की नीति बनायी जा रही है. इसका केंद्रीय श्रमिक संगठन खुल कर विरोधी करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति, श्रम सुधार कानून में संशोधन और समिति की 10 सूत्री मांगों को लेकर 26 फरवरी को देश व्यापी सत्याग्रह किया जायेगा. इस मौके पर प्रमोद कुमार, नृपेंद्र कृष्ण, अविनाश सहित कई लोग उपस्थित थे.