28 फरवरी से एक मार्च तक छह जिलों में लगेंगे पासपोर्ट कैंप
पटना. अब पासपोर्ट के लिए महीनों का इंतजार खत्म हो गया है. ऑनलाइन आवेदन के दूसरे ही दिन वेरिफिकेशन का अप्वाइंटमेंट मिल रहा है और एक महीने के अंदर पासपोर्ट मिल जायेगा. जबकि पहले आवेदन करने के 45 दिन बाद लोगों को पटना कार्यालय बुलाया जाता था. इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के 45 […]
पटना. अब पासपोर्ट के लिए महीनों का इंतजार खत्म हो गया है. ऑनलाइन आवेदन के दूसरे ही दिन वेरिफिकेशन का अप्वाइंटमेंट मिल रहा है और एक महीने के अंदर पासपोर्ट मिल जायेगा. जबकि पहले आवेदन करने के 45 दिन बाद लोगों को पटना कार्यालय बुलाया जाता था. इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के 45 दिन बाद आवेदक घर पासपोर्ट पहुंचता था. इतना ही नहीं पासपोर्ट आवेदकों को अपने नजदीकी स्थान पर ही पासपोर्ट आवेदन करने की सुविधा की जा रही है. जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी से 1 मार्च तक बिहार के छह जिलों में कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में जहां जल्द पासपोर्ट बाने की बातें बतायी जायेंगी. वहीं सामान्य पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. अधिकारी ने बताया कि कैंप में भाग लेने के लिए 24 और फरवरी को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. पासपोर्टइंडिया.जीओवी. इन पर उचित मूल्य दे कर निर्धारित कैंप में भाग लेने के लिए मेल भेज सकते हैं. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि छपरा, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण जिलों में कैंप लगाया जा रहा है. इसमें नये आवेदन और एक माह में पासपोर्ट लेने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया जायेगा.