बेगूसराय में दुर्घटना में तीन की मौत

अनियंत्रित ट्रक से बाइक में धक्का लगने से हुआ हादसातीनों मृतक बाइक पर थे सवार हत्या के बाद आक्रोशित लोगों एनएच 31 को जाम कियासंवाददाता, साहेबपुरकमाल (बेगूसराय)स्थानीय थाना क्षेत्र की राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के रघुनाथपुर ढाले के समीप सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 11:03 PM

अनियंत्रित ट्रक से बाइक में धक्का लगने से हुआ हादसातीनों मृतक बाइक पर थे सवार हत्या के बाद आक्रोशित लोगों एनएच 31 को जाम कियासंवाददाता, साहेबपुरकमाल (बेगूसराय)स्थानीय थाना क्षेत्र की राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के रघुनाथपुर ढाले के समीप सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक से रघुनाथपुर निवासी 25 वर्षीय इंद्रजीत कुमार, 40 वर्षीय सुनील कुमार व 45 वर्षीय कीर्ति यादव कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने विरोध में उच्च पथ 31 को रघुनाथपुर ढाले के समीप जाम कर दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी हुई थी. समाचार प्रेषण तक जाम लगा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ था. जैसे ही गांव में यह मनहूस खबर पहुंची, चारों तरफ चीत्कार मच गया. बदहवास होकर परिजन घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े.

Next Article

Exit mobile version