बिना नीति की चलेगी नीतीश सरकार : उपेंद्र कुशवाहा

संवाददाता, पटना.रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलनेवाली सरकार बिना किसी नीति के चलेगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की नीयत में खोट रहने तथा सत्ता में बने रहने की छटपटाहट में जंगलराज के हिमायत से बनी सरकार से राज्य की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 11:03 PM

संवाददाता, पटना.रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलनेवाली सरकार बिना किसी नीति के चलेगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की नीयत में खोट रहने तथा सत्ता में बने रहने की छटपटाहट में जंगलराज के हिमायत से बनी सरकार से राज्य की जनता को आशा करना व्यर्थ है. उन्होंने नीतीश कुमार के सीएम बनने पर शुभकामना दी है. दिल्ली से पटना पहुंचने पर हवाई अड्डा पर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि महादलित समुदाय को अपमानित व संविधान विरोधी कार्य कर बनी यह सरकार घास के तिनके की तरह बिखर जायेगी.

Next Article

Exit mobile version