हुंडई का नया फोर एस फ्लूइडिक वरना लांच, विज्ञापन
संवाददाता,पटनाहुंडई मोटर ने नवीनतम फोर एस फ्लूइडिक वरना को बाजार में उतारा है. सोमवार को पटना स्थित आशियाना हुंडई शोरूम में मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप अग्रवाल व एसबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने जबकि कृष हुंडई शोरूम में बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम राजेंद्र कुमार व शोरूम के एमडी अमित गुप्ता ने नये मॉडल को लांच किया. […]
संवाददाता,पटनाहुंडई मोटर ने नवीनतम फोर एस फ्लूइडिक वरना को बाजार में उतारा है. सोमवार को पटना स्थित आशियाना हुंडई शोरूम में मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप अग्रवाल व एसबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने जबकि कृष हुंडई शोरूम में बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम राजेंद्र कुमार व शोरूम के एमडी अमित गुप्ता ने नये मॉडल को लांच किया. पहले ही दिन कई ग्राहकों ने इसका टेस्ट ड्राइव भी लिया. एरिया सेल्स मैनेजर गौरव जायसवाल ने बताया कि नयी फोर एस फ्लूइडिक वरना पेट्रोल व डीजल दोनों वेरियेंट्स में उपलब्ध है. लांच के पहले ही दिन कृष हुंडई में सात जबकि आशियाना हुंडई में 15 कारों की बुकिंग की गयी.