भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

संवाददाता, पटना.केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ राज्य भर में प्रखंड मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन दिया गया. धरना व प्रदर्शन में कांग्रेस जनों ने भाग लिया. पटना सिटी के मालसलामी चौक में धरना में भाग लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी ने भूमि अधिग्रहण बिल 2013 में आया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:05 AM

संवाददाता, पटना.केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ राज्य भर में प्रखंड मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन दिया गया. धरना व प्रदर्शन में कांग्रेस जनों ने भाग लिया. पटना सिटी के मालसलामी चौक में धरना में भाग लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी ने भूमि अधिग्रहण बिल 2013 में आया. इसमें भाजपा द्वारा सुझाये गये कुछ संशोधन के बाद इसे पारित किया. केंद्र की मोदी सरकार ने बिल के स्थान पर अध्यादेश लाया. इसमें किसानों के हित वाले प्रावधानों को हटा कर इसे पूंजीपतियों व कारपोरेट घराने के हितों का ख्याल रखा गया. इस मौके पर विधायक अफाक आलम, पूर्व विधायक डा. हरखू झा, लाल बाबू लाल, सुबोध कुमार, राज कुमार राजन, अशोक यादव ने अपने विचार रखे. कांग्रेस प्रवक्ता एच.के.वर्मा ने बताया कि राज्य के सभी प्रखंड में लोगों ने धरना-प्रदर्शन में भाग लिया. कारगिल चौक पर धरना को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है.पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. शकील अहमद ने मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड व सहरसा के कहरा प्रखंड में तारानंद सादा, सौर प्रखंड में विद्यानंद मिश्र व तारिणी ऋषिदेव ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version