लालू से क्या हुई डील, नीतीश खुलासा करें : शाहनावाज हुसैन
संवाददाता, पटना भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से क्या डील हुई है इसका खुलासा करें. नीतीश कुमार की नजर में सांप्रदायिकता की क्या परिभाषा है उसे बतायें? पिछले 17 सालों से वे कार सेवकों की पार्टी भाजपा के साथ थे. […]
संवाददाता, पटना भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से क्या डील हुई है इसका खुलासा करें. नीतीश कुमार की नजर में सांप्रदायिकता की क्या परिभाषा है उसे बतायें? पिछले 17 सालों से वे कार सेवकों की पार्टी भाजपा के साथ थे. साढ़े साल सालों तक उनके साथ शासन किया. उस समय वह उन्हें सांप्रदायिक पार्टी नजर नहीं आयी, लेकिन अब वे भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर तो लालू हैं. उन्होंने कभी भी भाजपा से समझौता नहीं किया. नीतीश कुमार सुविधा की राजनीति करते रहते हैं. 2005 के बाद 2010 में जिस राजद और कांग्रेस के खिलाफ वोट मिला वे अपनी कुरसी बचाने के लिए उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गये हैं. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.