एक दिन के बाद दुबारा नहीं बन सका रंगीन वोटर कार्र्ड

फोटो-मेल पर- सेंटर से पूछताछ करते कुछ लोग– बेमतलब हुआ इलेक्शन सर्विस सेंटर, सर्वर डाउन रहना मुख्य कारण संवाददाता, पटना कलेक्ट्रेट में एक महीने पहले शुरू हुए इलेक्शन सर्विस सेंटर का हाल बुरा है. यहां एक दिन के बाद दुबारा कभी रंगीन वोटर आइ कार्ड बनाया ही नहीं गया. सर्वर डाउन रहने के कारण हरेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:05 AM

फोटो-मेल पर- सेंटर से पूछताछ करते कुछ लोग– बेमतलब हुआ इलेक्शन सर्विस सेंटर, सर्वर डाउन रहना मुख्य कारण संवाददाता, पटना कलेक्ट्रेट में एक महीने पहले शुरू हुए इलेक्शन सर्विस सेंटर का हाल बुरा है. यहां एक दिन के बाद दुबारा कभी रंगीन वोटर आइ कार्ड बनाया ही नहीं गया. सर्वर डाउन रहने के कारण हरेक पंद्रह दिनों के बाद तिथि बढ़ायी जाती है और उसके बाद नतीजा शून्य ही रहता है. 20 जनवरी को यह केंद्र खोला गया था, लेकिन अब तक केवल एक दिन ही यहां ठीक से काम हो सका है. 22 जनवरी को ही यहां फरवरी में काम शुरू होने का नोटिस टंग गया था. लेकिन, जैसे-जैसे तय तारीख आती गयी, वैसे वैसे उसमें और बढ़ोतरी होती गयी है. अब यहां पर 25 फरवरी से काम शुरू होने का नोटिस लगा हुआ है. इस बीच रोज करीब दो दर्जन लोग सेंटर पर पूछताछ के लिए आ रहे हैं और वहां से निराश होने पर डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर बैजूनाथ सिंह के चैंबर में जाते हैं. वहां से भी कुछ दिनों बाद जानकारी लेने की सलाह दी जाती है, तो लोग निराश होकर चले जाते हैं. मालूम 30 रुपये देकर रंगीन वोटर स्मार्ट कार्ड बनाया जाना था और पांच रुपये देकर वोटर सूची और वोटर कार्ड में सुधार का काम होना था. क्या कहते हैं सेंटर इंचार्ज? इस कॉमन सर्विस सेंटर के इंचार्ज मनोज कुमार कहते हैं कि सर्वर में खराबी आने के कारण दिक्कत हो रही है. बीच-बीच में यह कुछ समय के लिए ठीक भी होता है लेकिन लगातार सही नहीं रह पाता है. उन्होंने सहज वसुधा केंद्र के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की है, उम्मीद है जल्द ही सर्वर काम करने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version