दैनिक वेतन भोगियों ने किया प्रदर्शन

पटना . दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को राजधानी में प्रदर्शन किया. संघ ने रेडियो स्टेशन से लेकर डाकबंगला चौराहा और जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक तक रैली निकाली. संघ की मांग है कि 11 दिसंबर 1990 के पूर्व कार्यरत दैनिक वेतनभोगियों की सेवा नियमित करें, बकाया वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:05 AM

पटना . दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को राजधानी में प्रदर्शन किया. संघ ने रेडियो स्टेशन से लेकर डाकबंगला चौराहा और जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक तक रैली निकाली. संघ की मांग है कि 11 दिसंबर 1990 के पूर्व कार्यरत दैनिक वेतनभोगियों की सेवा नियमित करें, बकाया वेतन का भुगतान करें, 320 वनरक्षी के पद पर संविदा, ठेका पर बहाली प्रक्रिया पर रोक लगायी जाये, वर्तमान कार्य संपादन में पूर्व के दैनिक मजदूरों को प्राथमिकता दी जाये. आर ब्लॉक पर धरना भी दिया गया जिसे अशोक प्रसाद, उमेश प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सुभाष तिवारी व शंभु प्रसाद आदि ने संबोधित किया. मौके पर दर्जनों महिला-पुरुष दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version