धर्मातरण पर लाएं कानून, करेंगे समर्थन : तोगड़िया

पटना: विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने संविधान में संशोधन करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि धर्मातरण अवैध है और इसके विरोध में चालू सत्र में ही संसद में कानून लाया जाना चाहिए. कानून के लिए उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और सपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:32 AM
पटना: विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने संविधान में संशोधन करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि धर्मातरण अवैध है और इसके विरोध में चालू सत्र में ही संसद में कानून लाया जाना चाहिए. कानून के लिए उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का भी समर्थन मांगा. वह सोमवार को राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में विश्व हिंदू परिषद् द्वारा आयोजित राष्ट्र रक्षा यज्ञ एवं विशाल हिंदू सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

लगभग घंटे भर के संबोधन में डॉ तोगड़िया ने कई विवादित बयान भी दिये. उन्होंने कहा कि दो हजार साल पहले तक ईसाई पैदा ही नहीं हुए थे, जबकि 1400 साल पहले तक मुसलमानों का अस्तित्व भी नहीं था. इससे इतर हिंदुओं का इतिहास दो हजार साल से अधिक पुराना है. इस हिसाब से मक्का-मदीना हिंदू स्थल थे. अगर दो हजार साल में धर्मातरण नहीं होता, तो आज न मुसलिम होते और न ही क्रिश्चियन. कोई मक्का-मदीना भी नहीं होता.

धर्मातरण को ना, लेकिन घर वापसी को हां
डॉ तोगड़िया ने उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि धर्मातरण को हमारी ना है, लेकिन घर वापसी को हां है. इसी तरह, लव जेहाद को ना और सामान नागरिक संहिता को हां है. बांग्लादेशी मुसलमानों को ना है, घर में बच्चों को हां है. उन्होंने केंद्र सरकार से पांच करोड़ युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की भी मांग की. उन्होंने संगठन की तरफ से चलाये जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक करोड़ लोगों तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए हमने हिंदू हेल्पलाइन (18602333666) टॉल फ्री सेवा शुरू की है.

इस नंबर पर फोन करने पर चिकित्सक के पास उनका नंबर लग जायेगा और वह नि:शुल्क इलाज कर सकेंगे. फिलहाल इससे दिल्ली,राजस्थान,मध्यप्रदेश व हरियाणा के पांच हजार डॉक्टरों को जोड़ा गया है. जून तक पटना में भी इसकी सेवा शुरू कर दी जायेगी. समारोह को स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज, स्वामी हरिनारायणानंद, स्वामी सुदर्शनाचार्य, आरएसएस के डॉ मोहन सिंह व प्रमोद शर्मा सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया.

घट रही हिंदुओं की आबादी
उन्होंने कहा कि लगातार आक्रमण से हिंदू धर्म कमजोर होता चला जा रहा है. जिनकी आबादी अभी 700 करोड़ होनी चाहिए थी, वह 70 करोड़ पर सिमट कर रह गयी है. इसी तरह, बांग्लादेश में भी हमारी आबादी 30 फीसदी से घट कर मात्र आठ फीसदी रह गयी है. तीन करोड़ बांग्लादेशी मुसलमान भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं. उनकी वजह से हमारे बच्चों को बेरोजगारी ङोलनी पड़ रही है. राज्य व केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेवारी लेते हुए तत्काल उनको वापस भेजने का एक्शन प्लान बनाना चाहिए. अगर किसी को उनसे मोह है तो उन नेताओं को भी उनके साथ ही पार्सल करना होगा. उन्होंने अल्पसंख्यक के नाम पर छूट दिये जाने पर नीतीश, मुलायम, ममता, चंद्रबाबू नायडू सहित कई नेताओं पर खूब निशाना साधा.
नीतीश को बधाई, करें हिंदुओं की चिंता
डॉ तोगड़िया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि विकास कीजिए, लेकिन हिंदू सुरक्षित रहें. इसकी भी चिंता कीजिए.

Next Article

Exit mobile version