स्वीटी की मौत का मामला: छात्रा की मौत में नहीं मिला है कोई सुराग

पटना: मदर्स गर्ल्‍स हॉस्टल की छात्रा स्वीटी कुमारी की मौत के बाद सोमवार को कदमकुआं पुलिस मामले की छानबीन के लिए हॉस्टल में पहुंची थी. इस दौरान हॉस्टल के कर्मचारियों व कुछ छात्राओं से भी पूछताछ की गयी. हालांकि पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा है. पुलिस अभी उसकी रूम पार्टनर सोनी से पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:34 AM
पटना: मदर्स गर्ल्‍स हॉस्टल की छात्रा स्वीटी कुमारी की मौत के बाद सोमवार को कदमकुआं पुलिस मामले की छानबीन के लिए हॉस्टल में पहुंची थी. इस दौरान हॉस्टल के कर्मचारियों व कुछ छात्राओं से भी पूछताछ की गयी. हालांकि पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा है. पुलिस अभी उसकी रूम पार्टनर सोनी से पूछताछ नहीं कर सकी है. बहुत जल्द उसका भी बयान लिया जायेगा. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कैसे हुई, इसका खुलासा होने के बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंच सकेगी.
गौरतलब है कि शनिवार की रात हॉस्टल की छात्रा स्वीटी कुमारी की हॉस्टल के बगल में सटे दूसरे गर्ल्‍स हॉस्टल की छत से लाश बरामद की गयी थी. पुलिस को शक है कि वह अपने हॉस्टल के छठी मंजिल पर चाय पीने गयी थी. इसी दौरान छत से उसने कूद कर आत्महत्या कर ली. लेकिन, उसने ऐसा क्यों किया, यह किसी को पता नहीं है. वहीं स्वीटी के पिता ने आत्महत्या की बात को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि उसे हॉस्टल की कुछ छात्राओं ने ही धक्का देकर गिरा दिया है.
इस आरोप के पीछे भी फिर वही सवाल उठता है कि आखिर क्यों? इसका जवाब किसी के पास नहीं है. हॉस्टल वार्डन चंद्रशेखर के मुताबिक मौत के पहले न तो वह अवसाद में थी और न ही उसका हॉस्टल में किसी से कोई विवाद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version