नहीं मिल रहा 50.44 करोड़ का हिसाब
महालेखाकार ने वेतन भुगतान पर लगायी रोक10 बीडीओ नहीं दे रहे कन्या विवाह योजना का हिसाब डीपीओ ने कार्रवाई के लिए डीएम को भेजी रिपोर्ट संवाददाता, गोपालगंजमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 10077 लाभुकों के बीच वितरित 50.44 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है. 10 प्रखंडों के बीडीओ के द्वारा राशि का हिसाब […]
महालेखाकार ने वेतन भुगतान पर लगायी रोक10 बीडीओ नहीं दे रहे कन्या विवाह योजना का हिसाब डीपीओ ने कार्रवाई के लिए डीएम को भेजी रिपोर्ट संवाददाता, गोपालगंजमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 10077 लाभुकों के बीच वितरित 50.44 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है. 10 प्रखंडों के बीडीओ के द्वारा राशि का हिसाब नहीं दिया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्ति की ओर है. अधिकारी खर्च किये गये रुपये का हिसाब जुटाने में लगे हुए हैं. बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, गोपालगंज, हथुआ, उचकागांव, भोरे, कटेया, पंचदेवरी एवं विजयीपुर प्रखंडों के बीडीओ से राशि का हिसाब नहीं मिला है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सतीशचंद्र श्रीवास्तव ने सभी बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंपी है. महालेखाकार ने सभी बीडीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा है कि योजना की राशि का हिसाब नहीं मिलने के कारण विभाग व सरकार को अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी है.