डीबीटीएल से जुड़ने का अंतिम मौका
डीएम ने गैस कंपनियों के अधिकारियों के साथ की बैठकउपभोक्ताओं की समस्याओं पर किया गया मंथनअब तक 70 फीसदी उपभोक्ता डीबीटीएल से जुड़े संवाददाता, गोपालगंजरसोई गैस में सब्सिडी चाहिए, तो आपको अपने बैंक एकाउंट का विवरण गैस एजेंसी में जाकर जमा करना होगा. डीबीटीएल से जुड़ने के लिए उपभोक्ताओं को अंतिम मौका एजेंसियों ने दिया […]
डीएम ने गैस कंपनियों के अधिकारियों के साथ की बैठकउपभोक्ताओं की समस्याओं पर किया गया मंथनअब तक 70 फीसदी उपभोक्ता डीबीटीएल से जुड़े संवाददाता, गोपालगंजरसोई गैस में सब्सिडी चाहिए, तो आपको अपने बैंक एकाउंट का विवरण गैस एजेंसी में जाकर जमा करना होगा. डीबीटीएल से जुड़ने के लिए उपभोक्ताओं को अंतिम मौका एजेंसियों ने दिया है. 28 फरवरी तक इसे हर उपभोक्ता को जिम्मेवारी समझते हुए डीबीटीएल से जुड़ने के लिए आवश्यक कागजात जमा करना होगा. डीएम कृष्ण मोहन ने विभिन्न गैस कंपनियों के एरिया सेल्स अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने पूरी स्थिति की जानकारी ली. बैठक में सामने आया कि फरवरी में 80 फीसदी ग्राहकों को डीबीटीएल योजना से हार हाल में जोड़ने का फरमान जारी किया गया है, परंतु भ्रम की स्थिति के कारण लोग 31 मार्च तक बैंक एकाउंट जमा करने के भरोसे बैठे हैं. ऐसे में बैंक खाता लिंक नहीं होने की स्थिति मंे उन्हें गैस पर मिलनेवाली अनुदान राशि से हाथ धोना पड़ सकता है. मालूम हो कि जिले में अब तक मात्र 70 फीसदी उपभोक्ता ही डीबीटीएल योजना से जुड़ पाये हंै. बैठक में यह भी बात सामने आयी कि कुछ बैंक द्वारा ग्राहकों का खाता खोलने या पासबुक देने में टाल-मटोल किया जा रहा है. डीएम ने बैंकों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा करने पर बैंकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि डीबीटीएल लक्ष्य से दूर गैस की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. यदि ग्राहक जल्द-से-जल्द नहीं जुड़ते हैं, तो उन्हें सरकारी अनुदान से वंचित होना पड़ेगा.