धान क्रय केंद्र व प्रखंड का निरीक्षण दनियावां . पटना सिटी अनुमंडल के डीसीएलआर शंभु शरण ओमी ने मंगलवार की दोपहर दनियावां प्रखंड, अंचल व धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीओ मुकेश कुमार व कृषि पदाधिकारी केके मिश्रा के कार्यालय का भी निरीक्षण किया और कृषि पदाधिकारी व मिल मालिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस मौके पर श्याम लाल सितारिया, ओमप्रकाश, लड्डू कुमार आदि मौजूद थे. सात दिनों से मात्र चार घंटे बिजली, ग्रामीण परेशानदनियावां . प्रखंड के दनियावां बाजार व विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से मात्र चार घंटे ही बिजली मिल रही है. इससे ग्रामीणों में रोष है. इसका मुख्य कारण है कि दनियावां विद्युत उपकेंद्र में लगे ट्रांसफॉर्मर का ब्रेकर महीनों से खराब पड़ा है. समाजसेवी दिलीप कुमार नरेश ने बताया कि इस विद्युत उपकेंद्र में बिजली कर्मचारियों के अनुसार तीन ब्रेकर लगने चाहिए , लेकिन एक ब्रेकर लगा था. वह भी खराब हो चुका है. अब निजी कंपनी द्वारा उपकेंद्र का तार व ब्रेकर लगाने का काम किया जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक विद्युत पदाधिकारी, फतुहा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दनियावां विद्युत उपकेंद्र व ग्रामीण इलाकों में पोल लगाने व तार तानने को लेकर चार घंटा बिजली दी जा रही है. एक सप्ताह बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.ठेकेदार कर रहे मनमानीइधर , प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली पहुंचाने को लेकर लगाये जा रहे पोल व तार तानने में निजी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मनमानी की जा रही है. किसी गांव में तीन फेज तार खींचा जा रहा है, तो किसी गांव में एक फेज तार खींचा जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
दनियावां की खबर सं / पेज 6
धान क्रय केंद्र व प्रखंड का निरीक्षण दनियावां . पटना सिटी अनुमंडल के डीसीएलआर शंभु शरण ओमी ने मंगलवार की दोपहर दनियावां प्रखंड, अंचल व धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीओ मुकेश कुमार व कृषि पदाधिकारी केके मिश्रा के कार्यालय का भी निरीक्षण किया और कृषि पदाधिकारी व मिल मालिकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement