सकडीहा-नासरीगंज स्टेट हाइवे टू लेन बनेगा
– जून में शुरू होगा निर्माण कार्य- भोजपुर व रोहतास के लोगों को मिलेगा लाभसंवाददाता,पटना.सकडीहा (आरा)-नासरीगंज (रोहतास) स्टेट हाइवे 81 के सिंगल लेन से टू लेन के निर्माण कार्य की उम्मीद जगी है. सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू है. चार मार्च तक टेंडर डालने की आखिरी तारीख है. सब कुछ ठीक रहा,तो जून […]
– जून में शुरू होगा निर्माण कार्य- भोजपुर व रोहतास के लोगों को मिलेगा लाभसंवाददाता,पटना.सकडीहा (आरा)-नासरीगंज (रोहतास) स्टेट हाइवे 81 के सिंगल लेन से टू लेन के निर्माण कार्य की उम्मीद जगी है. सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू है. चार मार्च तक टेंडर डालने की आखिरी तारीख है. सब कुछ ठीक रहा,तो जून में सड़क बनाने का काम शुरू होेगा. सकडीहा-नासरीगंज स्टेट हाइवे बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट-2 के तहत सिंगल लेन से टू लेन बनेगा. सड़क निर्माण में एडीबी सहयोग करेगा. स्टेट हाइवे 81 के सिंगल लेन से टू लेन बनने का काम वर्ष 2013 में शुरू हुआ था. सिंगल लेन से टू लेन बनाने का काम मुंबई की पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को मिला था. एजेंसी ने सड़क बनाने का काम शुरू किया. काम में देरी से निर्माण करनेवाली एजेंसी को टरमिनेट कर दिया गया. सिंगल लेन से टू लेन बनाने का काम दो पार्ट में होगा. पहले पार्ट में 44 व दूसरे पार्ट में 39 किलोमीटर सड़क बनेगी. सड़क निर्माण पर लगभग लगभग 367 करोड़ खर्च का अनुमान है.इन इलाके के लोगों को मिलेगा लाभ : स्टेट हाइवे 81 के सिंगल लेन से टू लेन बनने पर आवागमन में सहूलियत होगी. दो जिले भोजपुर व रोहतास के लोगों को इसका लाभ अधिक होगा. भोजपुर के सहार,संदेश व सकडीहा इलाकों में सड़क अच्छी नहीं है. रोहतास के नासरीगंज तक सड़क बनने से लोगों को सुविधा होगी. सड़क की कनेक्टिविटी एन.एच-2 के साथ होने से औरंगाबाद, मोहनिया होते यूपी बॉर्डर जाने में सुविधा होगी.