मांझी सरकार के लोकहित के फैसले न बदले नीतीश: प्रेम कुमार
पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ प्रेम कुमार ने जीतन राम मांझी सरकार द्वारा लोकहित में लिये गये फैसलों को नीतीश कुमार से न बदलने की अपील की है. इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि सरकारी ठेके की संविदा में एससी-एसटी को आरक्षण, पोशाक-साइकिल […]
पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ प्रेम कुमार ने जीतन राम मांझी सरकार द्वारा लोकहित में लिये गये फैसलों को नीतीश कुमार से न बदलने की अपील की है. इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि सरकारी ठेके की संविदा में एससी-एसटी को आरक्षण, पोशाक-साइकिल के लिए हाजिरी घटाने और पत्रकारों को पेंशन देने जैसे कई लोकहित के फैसले मांझी सरकार ने लिये थे. इन फैसलों से गरीबों का लाभ मिलेगा. उन्होंने गरीब सवर्णों को नौकरी में आरक्षण देने और धारी-धरही को महादलित में शामिल करने का भी फैसला लिया था. यही नहीं पुलिस कर्मियों को 13 माह का वेतन भुगतान करने का भी उनका निर्णय उचित था.