बक्सर में सीएम जिला विकास योजना की पड़ी है तीन करोड़ राशि
-11 योजनाओं पर होना था कामसंवाददाता, पटनाअब इसे अधिकारियों की सुस्ती कहे या व्यवस्था की कार्यशैली, लेकिन मुख्यमंत्री जिला विकास योजना में अभी भी योजनाओं का काम पूरा नहीं हो सका है. योजना एक साल पहले ही खत्म हो चुकी है,लेकिन अभी भी योजना में बक्सर जिले में तीन करोड़ रुपये पड़े हैं. साथ ही […]
-11 योजनाओं पर होना था कामसंवाददाता, पटनाअब इसे अधिकारियों की सुस्ती कहे या व्यवस्था की कार्यशैली, लेकिन मुख्यमंत्री जिला विकास योजना में अभी भी योजनाओं का काम पूरा नहीं हो सका है. योजना एक साल पहले ही खत्म हो चुकी है,लेकिन अभी भी योजना में बक्सर जिले में तीन करोड़ रुपये पड़े हैं. साथ ही अब तक व्यय की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र भी मुख्यालय को नहीं उपलब्ध कराया गया है. क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी की मानें तो राशि जिला स्तर पर कार्यकारी एजेंसियों के बीच उपलब्ध है. इसके बाद भी दस योजनाएं लंबित हैं. इस मद में अभी तक उपलब्ध करायी गयी राशि पर ब्याज भी जमा हो रहा है. अब योजना का चयन हो गया और पैसे भी जिले के कोष में उपलब्ध थे फिर भी काम नहीं हो सका. यदि अभी भी यही स्थिति रही, तो सरेंडर करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. क्षेत्रीय योजना कार्यालय के मुताबिक मुख्यमंत्री जिला विकास योजना में बक्सर जिले में 30 करोड़ रुपये की लागत से 155 योजनाएं पूरी होनी थीं. इनमें 144 योजनाएं पूरी हो गयी थीं. लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च हुए थे,लेकिन इन सबके बीच 11 योजनाओं पर काम नहीं हो सका था. इधर कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने भी बची योजनाओं का काम शीघ्र पूरा करते हुए राशि का उपयोग इस वित्तीय वर्ष में पूरा कर लेने के लिए कहा है.