कई घंटे हैक रहा दूरदर्शन का बिहार चैनल

– मशक्कत के बाद हैक पर हुआ काबू- लगा रहा टेक्निकल और प्रशासनिक स्टाफलाइफ रिपोर्टर @ पटनादिल्ली के पेट्रोगेट कांड के बीच पटना में हैकर्स ने दूरदर्शन बिहार के साइट को कई घंटों तक हैक कर दिया था, जिसे कई घंटों के बाद फिर से रिस्टोर कर लिया गया है. 23 फरवरी को शाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

– मशक्कत के बाद हैक पर हुआ काबू- लगा रहा टेक्निकल और प्रशासनिक स्टाफलाइफ रिपोर्टर @ पटनादिल्ली के पेट्रोगेट कांड के बीच पटना में हैकर्स ने दूरदर्शन बिहार के साइट को कई घंटों तक हैक कर दिया था, जिसे कई घंटों के बाद फिर से रिस्टोर कर लिया गया है. 23 फरवरी को शाम से ही साइट के हैक होने की खबर के बाद रात तक जब भी दूरदर्शन की साइट को ओपेन किया गया, तो हैक किये गये संदेश के साथ साइट ओपेन होती रही. इस खबर को प्रभात खबर ने अपने 24 फरवरी के अंक में प्रकाशित भी किया था. 24 फरवरी को इस बारे में और पड़ताल करने पर दिन में साढ़े तीन बजे के करीब साइट के इनफॉरमेशन को रिस्टोर कर लिया गया. इस दौरान साइट को ओपेन करने पर साइट हैक कर लिये जाने का मैसेज दिखता रहा.- दूरदर्शन बिहार के साइट पर सारी जानकारी ओपेन रहती है. फिर भी हमने इसे गंभीरता से लिया है. हम और उन्नत साइट बनाने जा रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी बात ना हो. परेशानी को दूर कर लिया गया है.पीएन सिंह, डिप्टी डायरेक्ट, दूरदर्शन पटनाहैकर्स साइट को हैक करने के बाद उसके एडमिन राइट और साइट पर मौजूद सारी सूचनाओं को लेने के साथ उसमें बदलाव भी कर सकते हैं. सामान्यत: इस तरीके के हैक को करने के लिए हैकर्स मेन पासवर्ड को ब्रेक करते हैं. कोई भी साइट अगर हैक होती है तो यह अंदाजा लगाया जाता है कि साइट की सिक्यूरिटी लेवल कमजोर है.प्रकाश कुमार राय, साइबर एक्सपर्ट

Next Article

Exit mobile version