फोटोएसएसपी से की लिखित शिकायत, दिया बाइक का नंबर संवाददाता, पटना कोतवाली थाने में तैनात एक क्विक मोबाइल के जवान ने विकलांग व ट्राइसाइकिल पर स्टेशन गोलंबर के ईद-गिर्द अपनी दुकान चलानेवाले दुकानदार मो शाहिद (लालजी टोला, गांधी मैदान) को रंगदारी न देने पर पीट दिया. उस जवान ने सोमवार को भी पीटा और फिर मंगलवार को भी अपनी बाइक से पहुंचा और दो-चार तमाचा जड़ दिया. मो शाहिद मंगलवार को एसएसपी जितेंद्र राणा के पास पहुंचा और क्विक मोबाइल के जवान पर पैसे मांगने व नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उस जवान के बाइक का नंबर बीआर 01 एएन 2394 दिया. मो शाहिद ने कार्रवाई की गुहार लगायी और एसएसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसएसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष को उक्त क्विक मोबाइल के जवान की पहचान कर जानकारी देने का निर्देश दिया है. पैर से लाचार होने के बावजूद विकलांग मो शाहिद अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए ट्राइसाइकिल पर सिगरेट व अन्य समानों की बिक्री स्टेशन गोलंबर के पास करता है. लेकिन, उसे सड़क किनारे खड़ा हो कर सामान बेचने के लिए कोतवाली थाने के एक क्विक मोबाइल का जवान रंगदारी मांगता है. मो शाहिद ने बताया कि दो दिन से वह पैसे की मांग कर रहा है. इसके पूर्व वह उसके दुकान से सिगरेट व अन्य सामान फ्री में ले लेता था और पैसा मांगने पर धमकाता था. उसने बताया कि वह अपने दो भाइयों के साथ रहता है और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उसने वाणिज्य कॉलेज से स्नातक पास किया था. लेकिन, पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह ट्राइसाइकिल पर दुकान लगाता है और घूम-घूम कर सामान बेचता है.
BREAKING NEWS
क्विक मोबाइल के जवान ने रंगदारी के लिए विकलांग दुकानदार को पीटा
फोटोएसएसपी से की लिखित शिकायत, दिया बाइक का नंबर संवाददाता, पटना कोतवाली थाने में तैनात एक क्विक मोबाइल के जवान ने विकलांग व ट्राइसाइकिल पर स्टेशन गोलंबर के ईद-गिर्द अपनी दुकान चलानेवाले दुकानदार मो शाहिद (लालजी टोला, गांधी मैदान) को रंगदारी न देने पर पीट दिया. उस जवान ने सोमवार को भी पीटा और फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement