होली में अश्लील गाने पर अंकुश लगाये पुलिस: डीएम

-महिला हेल्पलाइन के साथ बैठक में दिये निर्देश संवाददाता, पटना होली में अश्लील गाने पर पुलिस अंकुश लगायेगी. डीएम अभय कुमार सिंह ने एसएसपी को इस बाबत निर्देश जारी किया है. महिला सशक्तीकरण विषय पर हुई बैठक में डीएम के समक्ष हेल्पलाइन की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि दानापुर और बेली रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

-महिला हेल्पलाइन के साथ बैठक में दिये निर्देश संवाददाता, पटना होली में अश्लील गाने पर पुलिस अंकुश लगायेगी. डीएम अभय कुमार सिंह ने एसएसपी को इस बाबत निर्देश जारी किया है. महिला सशक्तीकरण विषय पर हुई बैठक में डीएम के समक्ष हेल्पलाइन की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि दानापुर और बेली रोड रूट पर चलाये जाने वाले टेंपो अश्लील गाने बेरोक टोक बजा रहे हैं, इसके कारण लड़कियों और महिलाओं के साथ आमलोगों को भी काफी परेशानी होती है. टेंपो चालक फुल आवाज देकर भोजपुरी गाने बजाते हैं, जिसके कारण बातचीत में भी दिक्कत होती है. इसके बाद उन्होंने हेल्पलाइन की ओर से एसएसपी को एक पत्र लिखने के लिए कहा और बताया कि वे स्वयं भी पुलिस को इस बाबत निर्देश देंगे. घरेलू हिंसा के लिए स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम : घरेलू हिंसा के प्रति स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए हेल्पलाइन को जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये. डीएम ने कहा कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर जागरूकता शिविर का लगातार आयोजन करें और विद्यार्थियों को अपने आसपास ऐसे हिंसा होते देख कर आवाज उठाएं. इसके साथ ही अल्पावास पर अगली बैठक में चर्चा की जायेगी. मौके पर डीडीसी राजीव कुमार के अलावा हेल्पलाइन की वरीय सदस्य सरिता सजल और परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी भी उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version