महिलाओं पर उत्पीड़न के खिलाफ रालोसपा 10 को करेगी राजभवन मार्च

पटना. राज्य में महिला उत्पीड़न, गैंगरेप, अपहरण की घटना रोकने में नाकाम सरकार के खिलाफ रालोसपा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 10 मार्च को राजभवन मार्च करेगा. रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की बैठक में निर्णय लिया गया. राजभवन मार्च की तैयारी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में मनीषा शर्मा, नीतू सिंह, बिंद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:05 PM

पटना. राज्य में महिला उत्पीड़न, गैंगरेप, अपहरण की घटना रोकने में नाकाम सरकार के खिलाफ रालोसपा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 10 मार्च को राजभवन मार्च करेगा. रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की बैठक में निर्णय लिया गया. राजभवन मार्च की तैयारी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में मनीषा शर्मा, नीतू सिंह, बिंद, अनीता देवी, राजू मंडल, नीलिमा सिन्हा, कंचन चौधरी, अंजुला कुमारी, सुनैना देवी, सुनीता चौरसिया व भीष्म प्रिया शामिल हैं. महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष यशोदा देवी ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा वृद्धावस्था, विधवा व तलाकशुदा मासिक पेंशन में लूट मची है. पेंशन की राशि समय पर नहीं मिल रही है. पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि बिहार में महिलाओं की स्थिति खराब है. बैठक को विज्ञान स्वरूप सिंह, नूर हसन आजाद, मनोज लाल दास मनु, रविशंकर, नरेश महतो ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version