शेर के केज में कूदा युवक

पटना : अपनी जान की परवाह किये बगैर एक युवक शनिवार को संजय गांधी जैविक उद्यान में शेर के केज में कूद गया. इमरान खान नामक वह युवक शेर के नजदीक जाना चाहता था. शेर ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद उसका दाहिना हाथ जख्मी हो गया. हालांकि, केज में कूदने के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 1:56 AM

पटना : अपनी जान की परवाह किये बगैर एक युवक शनिवार को संजय गांधी जैविक उद्यान में शेर के केज में कूद गया. इमरान खान नामक वह युवक शेर के नजदीक जाना चाहता था. शेर ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद उसका दाहिना हाथ जख्मी हो गया. हालांकि, केज में कूदने के दौरान ही उसका एक पैर भी फ्रैर हो गया.

युवक औरंगाबाद जिले का निवासी और मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. उसे शास्त्रीनगर हॉस्पिटल में इलाज के बाद पीएमसीएच में भरती कराया गया है. उद्यान के निदेशक एस चंद्रशेखर ने बताया कि करीब 10.50 बजे वह युवक आया और अचानक शेर के केज के पास लगी बैरिकेडिंग को फांद कर केज में कूद गया.

लोगों ने यह देख शोर मचाया, तो तुरंत विशेषज्ञों ने गेट से अंदर घुस कर कर शेर को पिंजरे के अंदर बंद कर दिया. हालांकि, तब तक युवक शेर के नजदीक पहुंच गया था और शेर ने उस पर पंजे से वार भी कर दिया था. उद्यान के निदेशक श्री चंद्रशेखर ने बताया कि शेर के केज में कूदने और शेर के हमले से जख्मी होने की घटना चिड़ियाघर में पहले भी तीन बार हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version