पीएमसीएच जोड़ : लोकल स्तर पर दवा कंपनी या एजेंट की बात नहीं माने डॉक्टर : डॉ एम.एल.वर्मा
— फार्माकलॉजी व फोटोग्राफी सोसाइटी में हुई कार्यशाला संवाददाता,पटना लोकल स्तर पर कोई दवा कंपनी अगर अपने प्रोडक्ट के बारे में बताये और डॉक्टरों को लिखने को कहें,तो उनकी बात को नहीं मानें. चिकित्सक पहले हर दवा को अपने स्तर पर जांच करें और उसके बाद ही लिखें. ऐसा करना मेडिकल एथिक्स में है. उक्त […]
— फार्माकलॉजी व फोटोग्राफी सोसाइटी में हुई कार्यशाला संवाददाता,पटना लोकल स्तर पर कोई दवा कंपनी अगर अपने प्रोडक्ट के बारे में बताये और डॉक्टरों को लिखने को कहें,तो उनकी बात को नहीं मानें. चिकित्सक पहले हर दवा को अपने स्तर पर जांच करें और उसके बाद ही लिखें. ऐसा करना मेडिकल एथिक्स में है. उक्त बातें मंगलवार को पीएमसीएच स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर फार्माकलॉजी विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सासाराम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम.एल.वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज देश में कई दवा कंपनियां हैं जिनके प्रोडक्ट के बारे में लोगों को मालूम नहीं हैं. दवा की गुणवक्ता की जांच नहीं हो पाती है. आइजीआइएमएस फार्माकलॉजी विभाग के एचओडी डॉ हरिहर दीक्षित ने कहा कि दवा लिखने के पहले अगर डॉक्टर उस दवा की गुणवक्ता की जांच कर लें,तो उसका फायदा मरीजों को अधिक मिलेगा. कार्यशाला में पीएमसीएच प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा, डॉ इंदु संह, डॉ कुमार अरुण, डॉ संजय कुमार समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे. दूसरी ओर फोटोग्राफी सोसाइटी की ओर से फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. छात्र व चिकित्सकों में नूतन (डेंटल कॉलेज ), डॉ एमजी रई (पीएमसीएच), पायल व शारदा , निहारिका (पीएमसीएच), डॉ एमजी रई (पीएमसीएच)को पुरस्कार दिया गया.