अनुबंध पर बहाल नर्सें करेंगी हड़ताल, आज इमरजेंसी में नहीं करेंगी काम,सं
संवाददाता,पटना बिहार स्टेट नर्सेस यूनियन की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक यूनियन की महासचिव पूनम कुमारी,संयुक्त सचिव रीना कुमारी व सुशीला कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर सरकार नौ मार्च तक सफल ए ग्रेड नर्सों को नियुक्ति पत्र नहीं देती है,तो 10 मार्च से सभी नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल […]
संवाददाता,पटना बिहार स्टेट नर्सेस यूनियन की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक यूनियन की महासचिव पूनम कुमारी,संयुक्त सचिव रीना कुमारी व सुशीला कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर सरकार नौ मार्च तक सफल ए ग्रेड नर्सों को नियुक्ति पत्र नहीं देती है,तो 10 मार्च से सभी नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जायेंगी. पूनम कुमारी ने बताया कि सरकार हमारी मांगों को शुरू से दरकिनार कर रही है. उन्होंने कहा कि बुधवार को इमरजेंसी में काम बाधित रहेगा.