छात्र ने की खुदकुशी या हुई थी हत्या ?
पटना : इंटर व इंजीनियरिंग की तैयारी करनेवाले छात्र रजनीश कुमार (गवसपुर, नालंदा) का शव बहादुरपुर के एसजीएन ब्याज हॉस्टल के कमरे से छह नवंबर, 2014 को मिला था. रजनीश के फांसी लगा कर खुदकुशी करने की जानकारी परिजनों को दी गयी थी. लेकिन, उसकी मां उसम देवी व पिता राजकुमार सिंह को यह विश्वास […]
पटना : इंटर व इंजीनियरिंग की तैयारी करनेवाले छात्र रजनीश कुमार (गवसपुर, नालंदा) का शव बहादुरपुर के एसजीएन ब्याज हॉस्टल के कमरे से छह नवंबर, 2014 को मिला था. रजनीश के फांसी लगा कर खुदकुशी करने की जानकारी परिजनों को दी गयी थी.
लेकिन, उसकी मां उसम देवी व पिता राजकुमार सिंह को यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनके बेटे ने खुदकुशी कर ली थी.
उनकी सोच को उस समय बल मिला, जब रजनीश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंज्यूरी होने की जानकारी मिली. जिसको बाद में पुलिस ने बेसरा जांच के लिए भी भेजा. लेकिन, बेसरा जांच की रिपोर्ट चार माह बाद भी नहीं आने के कारण मामला हत्या का है या खुदकुशी का यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
रजनीश की मां उसम देवी मंगलवार को एसएसपी जितेंद्र राणा के पास पहुंची और बताया कि उनके बेटे की हत्या कर दी गयी थी व मामले को खुदकुशी करार दिया गया. मामले में पुलिस सही ढ़ंग से अनुसंधान नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस के समक्ष हमने बेटे की हत्या में हॉस्टल संचालक व उसके रूम पार्टनर के शामिल होने की संभावना जतायी थी. लेकिन, उन पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. एसएसपी जितेंद्र राणा ने जांच कराने का आश्वासन दिया.