13 मंत्रियों को 14 विभागों का मिला अतिरिक्त प्रभार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के 13 मंत्रियों को 14 विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया है. मंगलवार को इन मंत्रियों के बीच विभागों के अतिरिक्त प्रभार की अधिसूचना जारी कर दी गयी. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को कृषि के साथ-साथ सूचना व जन संपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 4:45 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के 13 मंत्रियों को 14 विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया है. मंगलवार को इन मंत्रियों के बीच विभागों के अतिरिक्त प्रभार की अधिसूचना जारी कर दी गयी. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को कृषि के साथ-साथ सूचना व जन संपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं, विजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा और पीके शाही को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 14 विभागों के बंटवारे के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास मुख्य रूप से मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, गृह, सामान्य प्रशासन समेत ऐसे विभाग जो 22 मंत्रियों के बीच आवंटित नहीं हैं, वे भी मुख्यमंत्री के पास हैं. मंगलवार की देर शाम अधिसूचना जारी की गयी. नये विभागों का प्रभार मिलने के बाद अधिकांश मंत्री बुधवार को इन विभागों का पदभार ग्रहण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version