10 विभागों के प्रमुख बदले, 22 वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला, तीन को प्रभार
पटना : राज्य सरकार ने मंगलवार को 22 वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला किया, जिनमें 10 विभागों के प्रधान सचिव शामिल हैं. इसके अलावा तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. डॉ धर्मेद्र सिंह गंगवार को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि इस स्थान पर पहले से तैनात अमृत लाल मीणा अब […]
पटना : राज्य सरकार ने मंगलवार को 22 वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला किया, जिनमें 10 विभागों के प्रधान सचिव शामिल हैं. इसके अलावा तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. डॉ धर्मेद्र सिंह गंगवार को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि इस स्थान पर पहले से तैनात अमृत लाल मीणा अब नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव होंगे.
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी को फिर से गृह विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गयी. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव चंचल कुमार को सीएम सचिवालय में सचिव बनाया गया है.
बक्सर और जुमई के एसपी बदले
पटना : 22 आइपीएस अधिकारियों के अलावा तीन एसपी का भी तबादला किया गया है. जमुई के एसपी उपेंद्र कुमार सिंह को पटना स्थित गृह रक्षा वाहिनी में समादेष्टा के पद पर भेजा गया है, जबकि बक्सर के एसपी जयंत कांत को जमुई का नया एसपी बनाया गया है. एटीएस के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी की.
राजेंदर व पलका केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
पटना : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए दो आइएएस अधिकारियों को विरमित कर दिया गया. इनमें 1995
बैच के वी राजेंदर व 2004 बैच की पलका साहनी शामिल हैं. वी राजेंदर को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा रिजुविनेशन मंत्रालय में संयुक्त सचिव, जबकिपलका साहनी को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग में उप सचिवबनाया गया है.