प्रशासन ने कसी नकल पर नकेल
-इंटर परीक्षा में कदाचार पर लगा अंकुश-अधिकारियों ने की परीक्षा केंद्रों की सघन जांच-निष्कासन में आयी कमीसंवाददाता, गोपालगंजइंटर परीक्षा में कदाचार और निष्कासन के मामले में प्रदेश का रिकॉर्ड तोड़ चुके गोपालगंज मंे परीक्षा के पांचवें दिन कदाचार पर विराम लगाने में जिला प्रशासन कामयाब रहा. पूरी सख्ती के कारण नकलचियों और नकल कम होने […]
-इंटर परीक्षा में कदाचार पर लगा अंकुश-अधिकारियों ने की परीक्षा केंद्रों की सघन जांच-निष्कासन में आयी कमीसंवाददाता, गोपालगंजइंटर परीक्षा में कदाचार और निष्कासन के मामले में प्रदेश का रिकॉर्ड तोड़ चुके गोपालगंज मंे परीक्षा के पांचवें दिन कदाचार पर विराम लगाने में जिला प्रशासन कामयाब रहा. पूरी सख्ती के कारण नकलचियों और नकल कम होने से निष्कासन भी कम हुआ. गौरतलब है कि इंटर परीक्षा के शुरुआती तीन दिनों तक नकलचियों का बोलबाला रहा. नकल इस कदर परवान पर था कि दौड़ते अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के निष्कासन का रिकॉर्ड बना दिया. नकल और निष्कासन का खेल आमने-सामने रहा. सोमवार को बदली हुई रणनीति में प्रशासन ज्यादा सख्त हुआ और जांच की गयी. डीएम कृष्ण मोहन, एसडीओ रेयाज अहमद खां, डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव सहित दर्जनों अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सघन जांच की एवं सख्ती बरती नतीजतन न तो नकल और न ही ज्यादा निष्कासन हुआ. निष्कासन दर मंे भारी कमी है. ऐसी उम्मीद जतायी गयी है कि अगली परीक्षा में नकल की गुंजाइश नहीं रहेगी. एक नजर में अबतक निष्कासन24.02.2015 – 0720.02.2015 – 5019.02.2015 – 4518.02.2015 – 38क्या कहते हैं अधिकारीनकल रोकने में पूरी तरह कामयाबी मिली है. अभिभावक और परीक्षार्थी पर प्रशासन के इरादे समझ गये हैं और यह एक अच्छा संदेश है.रेयाज अहमद खा, एसडीओ