कुणाल के साथ काम करने में अब ज्यादा मजा: सोहा
सोहा अली खान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक्टिंग का दामन नहीं छोड़ा है. ऐसा कहना है खुद सोहा का. वह कहती हैं, मैं शादी के बाद किसी तरह का ब्रेक नहीं लेना चाहती और शादी के बाद भी अपना काम जारी रखूंगी. सोहा ने इसी साल […]
सोहा अली खान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक्टिंग का दामन नहीं छोड़ा है. ऐसा कहना है खुद सोहा का. वह कहती हैं, मैं शादी के बाद किसी तरह का ब्रेक नहीं लेना चाहती और शादी के बाद भी अपना काम जारी रखूंगी. सोहा ने इसी साल जनवरी में कुणाल खेमू से शादी की है. उन्होंने अपने पति कुणाल के साथ भी फिल्म करने की इच्छा जतायी है. सोहा कहती हैं, हमने दो फिल्में साथ की हैं. मुझे लगता है कि कुणाल के साथ काम करके मुझे अब ज्यादा मजा आयेगा. इससे हमें साथ वक्त बिताने का ज्यादा मौका मिलेगा, लेकिन फिल्म की स्क्रि प्ट जरूर स्पेशल होनी चाहिए. एक इवेंट में नजर आईं सोहा से जब किसी ने पूछा कि क्या वह अब अपने फैन्स के लिए बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी? तो इसके जवाब में सोहा ने कहा, हां हां क्यों नहीं, आप मुझे अभी भी फिल्मों में देखेंगे. हमने हाल ही में फिल्म ‘अक्टूबर 3’ की शूटिंग पूरी की है और उसके पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा है. सोहा कहती हैं, मैं जल्द ही ‘घायल वंस अगेन’ की शूटिंग शुरू करने वाली हूं. यह एक्शन मूवी होगी. इस फिल्म के साथ मुझे सनी सर (सनी देओल) के साथ काम करने का मौका मिला है, इसलिए मैं इस फिल्म पर अपना पूरा ध्यान लगा रही हूं.