शहीद के परिजनों ने अनशन तोड़ा

बिहटा: आनंदपुर के ठेकहा में दो दिनों से अनशन पर बैठे शहीद विजय कुमार राय के परिजनों ने बिहार व झारखंड सब एरिया के मेजर जनरल बीएस नेगी की पहल पर शनिवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया. सेना द्वारा शहीद की पत्नी को नौकरी, भाई को सेना में नौकरी, दानापुर में स्थायी आवास व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 6:45 AM

बिहटा: आनंदपुर के ठेकहा में दो दिनों से अनशन पर बैठे शहीद विजय कुमार राय के परिजनों ने बिहार व झारखंड सब एरिया के मेजर जनरल बीएस नेगी की पहल पर शनिवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया. सेना द्वारा शहीद की पत्नी को नौकरी, भाई को सेना में नौकरी, दानापुर में स्थायी आवास व बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का आश्वासन दिये जाने के बाद दिन के करीब 3.40 बजे अनशन समाप्त हो गया. दानापुर सैनिक मुख्यालय से पहुंचे लेफ्टिनेंट कर्नल एमबी सिंह व कर्नल एसके मिश्र ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी. शहीद की पत्नी पुष्पा देवी, भाई बृजनंदन व माता अंजोरिया देवी के बिगड़ते स्वास्थ्य को देख कर सैनिक हॉस्पिटल फोन कर अस्थायी मेडिकल कैंप ठेकहा भेजने के लिए कहा.

मनाने के लिए हुई मशक्कत
सेना मुख्यालय से पहुंचे अधिकारियों के लगभग दो घंटे के प्रयास व अपने आला अधिकारियों को फोन से मामले की सूचना देने के बाद करीब 3.30 बजे कर्नल एसके मिश्र ने मेजर जेनरल बीएस नेगी से लोगों की बात करायी. इसके बाद कर्नल मिश्र ने अनशन स्थल पर मौजूद शहीद के भाई बृजनंदन, पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह व स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र से फोन पर मेजर जनरल से बात करायी. अनशन टूटते ही ठेकहा गांव भारत माता की जय, वीर शहीद विजय अमर रहे के नारों से गूंज उठा.

सेना का सदा आभारी रहेंगे : पुष्पा
शहीद की पत्नी पुष्पा एवं भाई बृजनंदन ने कहा कि वे लोग सदा सेना के आभारी रहेंगे. बृजनंदन ने बताया कि जनरल साहब से फोन पर बात हुई. उन्हें कहा है कि कल तुम नौकरी ज्वाइन कर सकते हो. फौज में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों से बदला ले सकता हूं. वहीं , पुष्पा की हालत काफी खराब थी. डॉक्टरों ने बताया कि उनका रक्तचाप काफी गिर चुका है. उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version