पप्पू यादव ने की पीएम से मुलाकात, नीतीश पर साधा निशाना
नयी दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री पद से जीतन राम मांझी को हटाने का विरोध करनेवाले राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जदयू नेता एवं उनके सहयोगियों पर राजद को समाप्त करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. राजेश रंजन ने कहा कि अगर लालू प्रसाद […]
वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री पद पर फिर से काबिज होने में जदयू नेता नीतीश कुमार को राजद के समर्थन से नाराज पार्टी सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मोदी से मुलाकात के बाद पप्पू यादव के भविष्य के कदम को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अपना इस्तीफा (लोकसभा सदस्यता से) राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेज देंगे. अगर वह चाहें तब इसे लोकसभा स्पीकर को भेज सकते हैं. अपने ऊपर भाजपा से सांठगांठ करने के लालू के पुत्र तेजस्वी यादव समेत राजद के अन्य नेताओं के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह कुछ ‘‘छुटभैये’’ नेताओं की सोच से चिंतित नहीं हैं. वे केवल उन राजद कार्यकर्ताओं एवं कुछ वरिष्ठ नेताओं की आवाज को व्यक्त कर रहे हैं जो पार्टी के हाशिये पर आ जाने से ‘आहत’ महसूस कर रहे हैं. और वह नहीं चाहते की राजद का वजूद खत्म हो.
पप्पू यादव, सांसद, मधेपुरा