Advertisement
रेलवे स्टेशनों पर आज से होगी स्क्रीनिंग
स्वाइन फ्लू को लेकर रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार से चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी. इसके अलावा दानापुर, बाढ़, फतुहा, मोकामा, मसौढ़ी स्टेशनों पर भी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी. इसके लिए सिविल सजर्न के माध्यम से सभी स्टेशन मास्टरों को निदेश दिया गया है. वहीं बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर […]
स्वाइन फ्लू को लेकर रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार से चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी. इसके अलावा दानापुर, बाढ़, फतुहा, मोकामा, मसौढ़ी स्टेशनों पर भी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी. इसके लिए सिविल सजर्न के माध्यम से सभी स्टेशन मास्टरों को निदेश दिया गया है. वहीं बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर सिर्फ बैनर-पोस्टर लगाये जायेंगे. इसमें स्वाइन फ्लू के कारण लक्षण के बारे में बताया जायेगा. जिन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण हों, वे बैनर व पोस्टर पर दिये गये नंबर पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं और जहां जांच की व्यवस्था है, वहां जांच करा सकते हैं.
आरएमआरआइ में होगी सबसे पहले जांच
जिन व्यक्तियों में स्वाइन फ्लू का लक्षण मिलेगा, उन्हें आरएमआरआइ में जांच की जायेगी. इसके बाद उन्हें इन्फेक्शन डिजीज हॉस्पिटल (आइडीएच) में भरती कराया जायेगा. आइडीएच में वैसे मरीजों को रखने के लिए 50 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है. यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो उन्हें एनएमसीएच और पीएमसीएच भेजा जायेगा. ऐसे मरीजों को हर हाल में चिकित्सक सबसे पहले आरएमआरआइ में ही रेफर करेगा. आरएमआरआइ में अब तक 20 लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें से तीन पॉजिटिव मिले हैं.
अब तक पता नहीं, कहां चला गया एक मरीज
पटना के जिन तीन लोगों की स्वाइन फ्लू मिला है, उनमें से दो मरीजों का ही एड्रेस विभाग के पास है. एक महिला मरीज का एड्रेस बुधवार को भी नहीं पता चल पाया है. इसको लेकर विभाग परेशान है. उन्हें पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेश पर टीमों को लगाया गया है.
प्रभावित इलाकों में होगा टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को प्रधान सचिव की अध्यक्षता बैठक हुई. जिन दो मरीजों की पहचान हुई है, उनके मुहल्ले व आसपास के क्षेत्रों के लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया गया. साथ ही उन इलाकों में टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये. उन इलाकों में रहनेवालों लोगों को मास्क दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेवारी सिविल सजर्न को दी गयी है. बैठक में पहुंचे सिविल सजर्न को रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से बैनर-पोस्टर लगाने को कहा गया है, साथ ही जिला अस्पतालों में दवा रहे, उन्हें इसकी समीक्षा रोज करने को कहा गया है.
संदिग्ध मरीजों का पूरा ब्योरा लेने का निर्देश
एक मरीज का एड्रेस नहीं मिलने के बाद से विभाग भी सतर्क हो गया है. आरएमआरआइ को निर्देश दिया है कि जांच के लिए जो भी मरीज आये, उसका पूरा ब्योरा रखें. हर मरीज से कम-से-कम दो मोबाइल नंबर लें. अगर नंबर नहीं हो, तो आसपास का डिटेल लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement