फील्ड कामगार विद्युत व्यवस्था की रीढ़, मिल कर करेंगे काम तभी पूरा होगा लक्ष्य
पटना: बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नवनियुक्त एमडी मनीष वर्मा ने कहा कि विद्युत व्यवस्था की रीढ़ फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी हैं. उनके बल पर ही हमने लक्ष्य को प्राप्ति किया है और आगे भी अच्छा करने की उम्मीद करते हैं. सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर घर में बिजली आपूर्ति […]
पटना: बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नवनियुक्त एमडी मनीष वर्मा ने कहा कि विद्युत व्यवस्था की रीढ़ फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी हैं. उनके बल पर ही हमने लक्ष्य को प्राप्ति किया है और आगे भी अच्छा करने की उम्मीद करते हैं.
सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर घर में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो. लक्ष्य आपके द्वारा ही मिल-जुल कर काम करने से ही पूरा होगा. वह गुरुवार को बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फील्ड कामगार यूनियन की ट्रांसमिशन कंपनी इकाई के प्रथम राज्य सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि जहां तक आपकी मांग है. उसे गंभीरता से पूरा किया जायेगा.13 मांगों में छह मांग पूरी कर दी गयी है. इन मांगों को पूरी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की निवर्तमान एमडी पलका साहनी ने कहा कि ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मचारी परदे के पीछे से काम करते हैं. उन्हीं के बल पर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम मजबूत हुआ है. साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी आर लक्ष्मणन ने कहा कि प्रबंधन व कर्मचारियों में कोई भेद नहीं है. हम सभी मिल जुल कर काम करेंगे. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी बालामुरुगन डी ने कहा कि मांगों को सीएमडी ने गंभीरता से लिया है. आपको आश्वासन देते हैं कि आपकी मांग शीघ्र पूरी की जायेगी. मौके पर मनोज कुमार चंचल, यूनियन के अध्यक्ष अजय कुमार और सैकड़ों यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.